काहिरा, एजेंसी : गाजा में रमजान के माह में युद्धविराम के लिए मध्यस्थ एक बार फिर संभावना ढूंढ रहे हैं और हमास से वार्ता का प्रयास कर रहे हैं। इजरायल ने यह जानकारी दिया है। इस संदर्भ में इजरायल की खुफिया संगठन मोसाद के प्रमुख डेविड बर्निया ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआइए के निदेशक विलियम बर्न्स से मुलाकात की है।
गाजा में मारे गए 13 हजार आतंकवादी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बोले कि गाजा में की गई सैन्य कार्रवाई में अब तक कम-से-कम 13 हजार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों बोले है कि इजरायल की कार्रवाई में अब तक लगभग 31 हजार लोग मारे जा चुके हैं। इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय के मुताबिक इजरायल युद्धविराम के लिए मध्यस्थों का पूरा सहयोग कर रहा है।
130 बंधक नागरिकों की रिहाई के प्रयास जारी
समझौते के लिए असहमतियों को बिंदुवार सुलझाया जा रहा है। हमास के सूत्रों के मुताबिक युद्धविराम पर वार्ता के लिए संगठन इस सप्ताह के अंत में अपना प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजेगा। इजरायल अपने 130 बंधको की रिहाई के लिए अस्थायी युद्धविराम पर सहमत है। इन बंधकों की आज़ादी के लिए इजरायल में लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं। ज्ञात हो कि नवंबर 2023 में हुए एक हफ्ते के युद्धविराम में हमास ने 105 इजरायल के बंधक रिहा कर दिए थे। इसके एवज में तीन गुना फलस्तीनी कैदी इजरायल की जेलों से रिहा कर दिए ।
हिजबुल्ला ने इजरायल पर 35 राकेट दागे
लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने रविवार को इजरायल के उत्तरी भाग में 35 राकेट छोड़े। इन हमलों से कुछ मकानों को थोड़ा सा नुकसान हुआ है लेकिन किसी के म मरने एवं घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लेबनान पर इजरायल के शनिवार के हवाई हमले का जवाब कहा जा रहा है। शनिवार को इजरायली हमले में दक्षिणी लेबनान में एक परिवार के पांच सदस्य मारे गए थे और नौ लोग घायल हो गए थे।