रायपुर,संवाददाता : ट्रेनों के जनरल कोच में भारी गंदगी होने के साथ यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलने, बाथरूम गंदे होने की शिकायते आम हैं। ट्रेनों के साथ स्टेशनों में भी पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। रेलवे बोर्ड को यात्री लगातार शिकायत करते है कि जनरल बोगी में सफाई नहीं की जाती। चारों तरफ गंगदी पसरी होती है। इस तरह की शिकायत को देखते हुए रेलवे बोर्ड की सचिव जया वर्मा सिन्हा ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को आदेश दिया है कि जनरल बोगियों की सफाई नियमित कराई जाए। यहीं नहीं इनके यात्रियों के लिए पीने के पानी का इंतजाम किया जाए।
रेलवे बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारी बोलै है कि इसके बावजूद अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलफ कठोर से कठोरे कार्रवाई की जायेगी। बोर्ड ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में पानी की कमी की लगातार आ रही शिकायतों को दूर करने अतिरिक्त वाटरिंग स्टेशनों की पहचान कर सुविधा बढ़ाएं जाये।
गंदगी करने पर यात्रियों को देना होगा जुर्माना
रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में गंदगी करने वाले यात्रियों पर भी रेलवे ने शिकंजा कसने का फैसला लिया है। गंदगी पाए जाने पर यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया जायेगा। दरअसल स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत रेलवे प्रशासन ने स्टेशन और ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने की कवायद शुरू की है। इसी क्रम में स्टेशन परिसर में लगे वाटर फिल्टर हाउस से निकलने वाले पानी की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच करने के साथ वाटर फिल्टर प्लांट के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था को भी देखा जा रहा है।
पैंट्रीकार की नियमित जांच
रायपुर से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की पैंट्रीकार में भी पानी का जांच करने के साथ खाना बनाने में उपयोग आने वाले पानी की भी जांचा जा रहा है। स्टेशन में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, पेयजल की शुद्धता एवं वाशबेसिन, हाईड्रेंड पाइप, कोच में पानी भरने के स्थानों की साफ-सफाई का निरीक्षण करने के निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिए गए है। निर्देश के बाद रेलवे के अधिकारी सभी प्लेटफार्म में उपलब्ध वाटर बूथ, वाटर कूलर और वाटर टैप से पानी का नमूना लेकर उसकी शुद्धता के साथ ही साथ पानी की आपूर्ति एवं साफ-सफाई का निरीक्षण भी कर रहे है।