मथुरा, संवाददाता : हेल्पेज इंडिया द्वारा गिव इंडिया के सहयोग से आज ग्राम जैत में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ सचिन गुप्ता, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,डॉ राम प्रकाश मालिक, हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर कंचन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉ अभिषेक सकलानी,जनरल फिजिशियन एवं डॉक्टर जयप्रकाश गोयल, जनरल फिजिशियन आदि विशेषज्ञ उपस्थित रहे । शिविर में 310 मरीजो का चेकअप किया गया।

सभी रोगियों को निशुल्क दवा प्रदान की गई एवं वृद्ध जनों की निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने हेतु नेत्रों की जांच की गई एवं बुजुर्गों को छड़ी वितरित की गई। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने बताया की हेल्पेज इंडिया नियमित रूप से जैत एवं अन्य 20 जगहों पर वृद्ध जनों का चेकअप करके दवा प्रदान करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री वंदना सिंह, विनोद शर्मा , हरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र , आरती, मुकेश एवं अभिषेक शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।