गोरखपुर,संवाददाता : गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार कार्य में मकानों का नुकसान कम करने के लिए लखनऊ की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को गोरखपुर पहुंची। टीम ने प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों से गोड़धोइया नाला के बारे में पूरी जानकारी ली। कुछ मोहल्लों में सर्वे भी किया। शनिवार को भी सर्वे करके नाले की चौड़ाई कम करने की पूरी योजना बनाकर टीम शासन को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद नाले की नए सिरे से डिजाइन बनाई जाएगी। सीएम की मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
गोड़धोइया नाला के चौड़ीकरण में पांच सौ से अधिक मकान टूटने के कगार पर आ गए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी योजना बनाएं जिससे कम से कम नुकसान हो। सीएम ने पानी निकालने का इंतजाम करने के साथ ही लोगों को सहूलियत देने की बात कही। इसलिए शासन की ओर से टीम सर्वे के लिए भेजी गई है। शुक्रवार को लखनऊ से चार सदस्यीय टीम गोरखपुर पहुंची।
यहां जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर संग पांच सदस्यीय टीम नाले का सर्वे करने गई। मैत्रीपुरम से आगे एक स्कूल के पास टीम के सदस्य पहुंचे। वहां लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राकृतिक रूप से नाला का बहाव बहुत अच्छा है।कहा कि नाले की गहराई बढ़ा दी जाए तो पानी आसानी से निकल जाएगा। यदि बहुत जरूरी हो तभी मकानों को तोड़ा जाए। इस दौरान टीम ने उन लोगों से भी मुलाकात की, जिन्होंने अपनी रजिस्ट्री प्रशासन के पक्ष में कर दी है।