मऊ, संवाददाता : सोमवार पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सरायलखंसी पुलिस ने एक सितम्बर को चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए बढुआ गोदाम तिराहे के पास से गोली चलाने के मामले में वांछित अभियुक्त भुवनेश्वर पासवान पुत्र जितेन्द्र पासवान, निवासी खण्डेरायमपुर भरकुआं, थाना रानीपुर, मऊ को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 379/25, बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 110, 352 के तहत मामला पंजीकृत है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।