गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, संवाददाता : गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले के मरवाही थाना परिसर में हाल ही में एक अनोखी और सराहनीय मिसाल देखने को मिली, जहां पुलिस की संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से एक प्रेमी जोड़े का पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया गया। यह पहल न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि समाज में पुलिस की सकारात्मक भूमिका की भूर – भूर प्रशंसा की ।
मामला मरवाही थाना क्षेत्र के धूम्माटोला बहरीझोरकी निवासी 21 वर्षीय संजय सिंह और मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बेलिया छोट गांव की 20 वर्षीय मीरा सिंह से जुड़ा है। दोनों युवक-युवती एक-दूसरे को पहले से पसंद करते थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक असहमति के कारण उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पा रहा था। लगातार विरोध और असुरक्षा की आशंका के बीच दोनों ने मरवाही थाना पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा और सहयोग की मांग की।
थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने पूरे मामले को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। दस्तावेजों के माध्यम से दोनों के बालिग होने की पुष्टि की गई। इसके बाद थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि दोनों का निर्णय स्वेच्छा से लिया गया है और कानूनन उन्हें अपनी पसंद से विवाह करने का अधिकार है। मामले को टकराव में बदलने के बजाय समाधान की दिशा में आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के माता-पिता और परिजनों को थाने बुलाया।
थाना प्रभारी ने परिजनों को कानूनी पहलुओं के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आपसी समझ की आवश्यकता पर भी समझाइश दी
थाने में हुई बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने परिजनों को कानूनी पहलुओं के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आपसी समझ की आवश्यकता पर भी समझाइश दी। पुलिस की मध्यस्थता और संवाद के बाद दोनों परिवार विवाह के लिए सहमत हो गए। सहमति मिलते ही थाना परिसर में ही स्थित शिव मंदिर में विवाह की व्यवस्था की गई। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार वर-वधू ने मंदिर में फेरे लिए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
विवाह के दौरान थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी और दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे। विवाह संपन्न होने के बाद परिजनों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस मानवीय पहल से पुलिस प्रशासन की संवेदनशील छवि सामने आई है। नवविवाहित जोड़े ने मरवाही पुलिस, विशेष रूप से थाना प्रभारी शनिप रात्रे का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस के सहयोग से उन्हें न केवल सुरक्षा मिली, बल्कि समाज में सम्मानपूर्वक नया जीवन शुरू करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।।।
