नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2024 के 63वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 13 मई को होगा। श्रेयस अय्यर की कैप्टेंसी वाली केकेआर टीम ने पहले ही आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ का टिकट अपने पक्ष में कर लिया है। केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली नंबर वन टीम बन गई है।
वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 के प्लऑफ की रेस में है। गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को अपने आखिरी दो बचे हुए मैचों में जीत हासिल करना आवश्यक है, अगर वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना चाहते है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले जानते है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बैटस मैंन या बॉलर्स किसको फायदा होगा?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसे खेलेगी ?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की टीम ने अपने अंतिम मैच में सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज किया था । वहीं, केकेआर की टीम मुंबई को रौंदकर सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
क्या कहते हैं आकंड़े ?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तो यहां पर बल्लेबाजों के पक्ष में होती है, जैसा कि पिछले मैच में दो सेंचुरी पारियां देखे को मिली थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 32 मैचों की मेजबानी किया हैं, जिसमें 14 बार पहले खेलने वाली टीम को जीत मिली, जबकि 18 बार बाद में खेलने वाली टीम को जीत नसीब हुई। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 171 से 180 रनों के करीब रहा है।
गुजरात टाइटंस और केकेआर के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल तीन बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से गुजरात ने 2 मैचो में जीत विजय मिली है, जबकि केकेआर को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। अब दोनों टीमों का सामना 13 मई को होना है।