आगरा, संवाददाता : Agra news : ठंड बढ़ते ही मकर संक्राति से पहले गुड़ और तिल का व्यापार गर्म हो गया है। गुड़ 60 रुपये से 360 रुपये किलो तक बिक रहा है, वहीं तिल का भाव 160 रुपये किलो के आसपास है |
गुड़ ऐसा कि मुंह में डालते ही घुल जाए… नाम है गुलाब जामुन। बाजार में यह अजवाइन कुल्फी के नाम से बिक रहा हैं। इसके अलावा खजूर गुड़, तिल-सोंठ, आम और गाजर का गुड़ से लेकर काला गुड़ एवं तिल का बाजार सर्दियों के मौसम में गर्म है।
पारा लुढ़कते ही गुड़ और तिल का मेल ‘सुपरफूड’ साबित हो रहा है। इसकी वजह है दोनों की गर्म तासीर। इसे खाने से सर्दियों में शरीर को प्राकृतिक गर्माहट मिलती है। मकर संक्राति से पहले ही गुड़ और तिल की मांग बढ़ गई है। मेवा में बादाम की मांग बढ़ने से भाव भी बढ़ गए हैं। ड्राई फ्रूटस व मसाला कारोबारी अशोक लालवानी ने बताया कि कलकत्ता से लेकर सहारनपुर तक का गुड़ उपलब्ध है।
सादा गुड़ 60 रुपये किलो है। खजूर का गुड़ 360 रुपये किलो। अजवाइन कुल्फी गुड़ 160 रुपये, पुराना गुढ़ 120 रुपये किलो है। तिल का भाव 160 रुपये किलो है। पिछले साल मकर संक्राति पर तिल 200 रुपये किलो था। गुड़ के भाव में कोई अंतर नहीं है। बादाम में 100 से 200 रुपये किलो तक तेजी है। 900 से 1000 रुपये किलो बादाम है। काली मिर्च 720 रुपये किलो है।
