यरुशलम, रॉयटर्स : इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास की आतंकी गतिविधियों को गाजा शहर में स्थित शिफा अस्पताल के नीचे बने भूमिगत अड्डे से संचालित किया जा रहा है और तमाम आतंकी अस्पताल में छिपे हुए हैं। सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागेरी ने कहा, गाजा पट्टी के इस सबसे बड़े अस्पताल के नीचे हमास के कई ब्लाक हैं, जिनसे उसकी बहुत सारी गतिविधियां चलती हैं।
आतंकी गतिविधियों का केंद्र
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास पर अस्पतालों को को आतंकी गतिविधियों का केंद्र बनाने का आरोप लगाया था। इस बीच इजरायल की नौसेना ने हमास की नेवी कमांडो यूनिट को बर्बाद कर दिया है। यह जानकारी इजरायली सेना ने बयान जारी कर दी है।
सैकड़ो आतंकियो के मारे जाने की सूचना
इजरायली नौसेना के खास दस्ते ने समुद्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दस्ते ने खुफिया जानकारी एकत्रित करने के बाद हमास की समुद्री इकाई को बर्बाद करने का कार्य किया। इसमें दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इस दस्ते को समुद्र में कार्रवाई का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है।
वीडियो में हुआ खुलासा
इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमास-आईएसआईएस बीमार है। उन्होंने अपने आतंक के लिए अस्पतालों को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। इस वीडियो से आप इनका पूरा प्लान समझ सकते हैं।”
अस्पतालों में संग्रहीत ईंधन
इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने पत्रकारों को बताया कि हमास अपने अभियानों को चलाने में मदद के लिए अस्पतालों में संग्रहीत ईंधन का भी उपयोग कर रहा है। गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल की पहचान की गई है, जहां से हमास के लोग काम कर रहे हैं। शिफा और अन्य अस्पतालों में आतंकवादी खुलेआम घूमते हैं।