नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : गाजा पट्टी में इजरायल हमास के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामीन नेतन्याहू ने कहा कि हमास पर इजरायल का तेजी से चल रहा सैन्य दबाव काम कर रहा है। उन्होंने फलिस्तीनी समूह से अपने हथियार डालने का आग्रह किया है।
जब कि इजरायल के पीएम नेतन्याहू के कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि उसे मिस्र और कतर के मध्यस्थों से एक नया युद्धविराम प्रस्ताव मिला है। इजरायल ने कहा कि वह प्रस्ताव पर विचार कर रहा है और इसके साथ ही मध्यस्थों को अपना प्रति-प्रस्ताव भेजा है।
इधर, हमास के एक शीर्ष अधिकारी खलील अल-हया ने एक टीवी संबोधन के दौरान कहा कि समूह ने मध्यस्थों द्वारा प्रस्तुत किए गए नए गाजा युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने इजरायल से भी इसका समर्थन करने का आग्रह किया है। इसके साथ चेतावनी भी दी है कि हमास के हथियार रेड लाइन हैं।
कैबिनेट बैठक में क्या बोले नेतन्याहू ?
इजरायल के पीएम बेंजामीन नेतन्याहू ने अपनी कैबिनेट की बैठक में कहा कि हम आग के बीच बातचीत कर रहे हैं। हम देख सकते हैं कि समूह ने अपनी बातचीत में जो मांग की है, उसमें दरारें दिखाई देने लगी हैं। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास को अपने हथियार डाल देने चाहिए। इसके बाद इनके नेताओं को जाने दिया जाएगा।
नेतन्याहू ने कई दावों का किया खंडन
पीएम नेतन्याहू ने उन दावों का भी खंडन किया है, जिसमें इजरायल बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बातचीत में शामिल नहीं था। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्ध है।
ध्यान देने योग्य है कि ये घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ जब गाजा में तनाव बढ़ रहा है। इजरायल ने हाल के दिनों में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान को तेज कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से तनाव कम करने और बातचीत के जरिए समाधान खोजने का आग्रह किया है।