काहिरा, रॉयटर : दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर के अबासान क्षेत्र में मंगलवार को एक स्कूल के बाहर तंबुओं में रह रहे लोगों पर इजरायली हमले में कम से कम 29 लोगों की मृत्यु हो गई। यह जानकारी हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने दिया । हमले के बाद बड़ी संख्या में लोग पलायन कर गए। वहीं एक अन्य सूचना के मुताबिक इजरायली कार्रवाई में गत 27 जून से अब हमास के 150 से अधिक लड़ाके मारे गए हैं।
हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला, एक ढेर
गाजा में युद्धविराम की प्रयासों के बीच इजरायल ने मंगलवार को सीरिया में हिजबुल्ला के अड्डे को निशाना बनाया। इजरायली हमले में हिजबुल्ला नेता के एक पूर्व निजी अंगरक्षक की मृत्यु हो गई। यह समाचार सीरिया-लेबनान सीमा के पास सीरिया में इजरायली ड्रोन हमले की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद आई है।
लेबनानी आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्ला के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दिया । ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी करने वाले सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले में कार में बैठे हिजबुल्ला के दो सदस्य मार दिए गए, जबकि एक सीरियाई ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हिजबुल्ला ने मारे गए सदस्य की पहचान यासर नेम्र क्रानबिश के रूप में पहचाना , जब कि उसकी मौत के विवरण को उजागर नहीं किया।
दोहा में आज शुरू होगी युद्धविराम वार्ता
गाजा में युद्धविराम को लेकर मध्यस्थों के बीच वार्ता बुधवार को दोहा में फिर से शुरू होगी। इसके बाद गुरुवार को मध्यस्थ बातचीत के लिए मिस्त्र लौट आएंगे। इस के पहले मंगलवार को मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी और अमेरिका सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के डायरेक्टर विलियम बर्न्स के बीच वार्ता हुई थी। वहीं, इजरायल हमले के डर से फलस्तीनियों के पलायन करने पर हमास ने चेतावनी दी है कि इससे युद्धविराम को खतरा हो सकता है।