नई दिल्ली, एजेंसी : भारत ने गुरुवार को बोला कि पश्चिम एशिया की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। तेहरान में फलस्तीनी संगठन हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर ईरान द्वारा इजरायल पर हमले की आशंका के बीच भारत ने संयम बरतने की अपील किया है।
पश्चिम एशिया की स्थिति अत्यंत दुःखदायक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में बोले , पश्चिम एशिया की स्थिति हमारे लिए अत्यंत दुःख दायक है। लेबनान में करीब 3,000 भारतीय नागरिक हैं। ईरान में 10,000 भारतीय हैं।
वहां स्थित हमारे दूतावासों ने लोगों को सतर्क रहने के लिए परामर्श जारी कर दिया है। स्थिति को देखते हुए, हम तनाव कम करने और संयम बरतने की अपील करते रहेंगे, क्योंकि यह समय की मांग है।
पश्चिम एशिया में बढ़ रहा तनाव
पिछले सप्ताह हानिया की हत्या के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा है। ईरान ने हत्या के लिए इजरायल को दोषी कहा है। ऐसी चिंताएं हैं कि लेबनानी आतंकी समूह हिजबुल्ला जिसे ईरान का समर्थन है भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है।