गौरेला पेंड्रा मरवाही , संवाददाता : गौरेला पेंड्रा मरवाही में बीते 24 दिनों से मरवाही क्षेत्र में घूम रहा हाथी आज अचानक मरवाही वन परिक्षेत्र कॉलोनी में पहुच गया और जमकर उत्पात मचाया है । हाथी के रिहायशी इलाके में आ जाने से भय का माहौल का बन गया बड़ी मशक्कत के बाद हाथी जंगल की ओर भागा।
अचानक मरवाही वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में आ घुसा
दरअसल बीते 24 दिनों से इलाके में आतंक मचा रहा दो हाथियों का दल अब अलग अलग हो गया और जिसमे से एक दांत वाला हाथी आज शाम करीब अचानक मरवाही वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में आ घुसा। जहा पर कार्यालय से सटी कॉलोनी में रहवासियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
किसी तरह वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, जिसके बाद कॉलोनीवासी और वनकर्मी परिवारों ने राहत की सांस ली।इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुच गए थे।