उमरिया,संवाददाता : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीव सरंक्षण में मुख्य भूमिका निभाने वाले हाथियों की विशेष खातिरदारी के लिए गुरुवार से सात दिवसीय हाथी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बांधवगढ़ के 12 हाथियों की विशेष खातिरदारी की जा रही है। हाथियों को प्रातः से स्नान कराया जाता है, फिर अरंडी के तेल से मालिश के बाद उनकी पूजा अर्चना करके उनके प्रिय भोजन चना, गुड़, गन्ना और मौसमी फल खूब खिलाये जा रहे हैं।
साथ ही हाथियों का वन्य जीव विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर आवश्यक उपचार कराया जा रहा है। इस महोत्सव में आसपास के नागरिकों को भी पार्क प्रबंधन शामिल करता है, ताकि लोगों को वन्य जीव प्रबंधन में हथियों के महत्व को समझाया जा सके।
बांधवगढ़ में हाथी वन्य जीव सरंक्षण में मुख्य भूमिका में रहते हैं। बाघों की निगरानी से लेकर उनका रेस्क्यू करने में भी हाथियों की बड़ी भूमिका होती है। बांधवगढ़ में इन दिनों जंगली हथियों ने भी अपना डेरा जमाया हुआ है, उन्हें भी नियंत्रित करने में हाथी काम आते हैं।
ऐसे में पार्क प्रबंधन लगातार साल भर काम में बने रहने के कारण सात दिन का विश्राम देता है और इस बीच हथियों से कोई कार्य नहीं लिया जाता, और इन्हें एक साथ रखकर इनकी खातिरदारी की जाती है। पार्क प्रबंधन के अनुसार सामाजिक प्राणी होने के कारण अपनी संतति को आगे बढ़ाने में भी यह महोत्सव अवसर देता है।
हाथी महोत्सव के बहाने ही सही लेकिन बांधवगढ़ के प्रबंधन में बड़ी भूमिका निभाने वाले इन हाथियों को 7 दिन मौज मस्ती करने का खूब अवसर दिया जाता है, जिसके बाद हाथियों के भीतर फिर आगे एक वर्ष और कार्य करने की ऊर्जा का संचार हो जाता है।