बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को गुरुवार एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। 79 वर्षीय बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष अपने आवास गुल्शन से रात के 1:40 बजे एवरकेयर अस्पताल पहुंचीं। बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य सायरुल कबीर खान ने इसकी जानकारी दी। उनके फिजिशियन प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने उन्हें कुछ टेस्ट कराने को बोलै है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें प्राइवेट रूम में रखा गया है।
फिजिशियन के अनुसार , टेस्ट के नतीजों की समीक्षा के बाद उनके उपचार के लिए तारीख निश्चित की जाएगी। 21 अगस्त को खालिदा जिया 45 दिनों के इलाज के बाद घर वापस लौट आई थीं। पिछले पांच वर्षों से बांग्लादेश की पूर्व पीएम नजरबंद थीं। इस वर्ष छह अगस्त को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश के बाद खालिदा जिया को मुक्त कर दिया गया। पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग के पतन के बाद जिया को उनके खिलाफ सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया।
बीएनपी चीफ लंबे समय से विभिन्न बीमारियों से जूझ रही हैं, जिसमें अर्थराइटिस,लिवर सिरोसिस, मधुमेह, और समस्याएं शामिल हैं। 23 जून को उनके चेस्ट में पेसमेकर लगाया गया था। 2021 में लीवर सिरोसिस का पता चलने के बाद से उनके डॉक्टर खालिदा जिया को विदेश भेजने की सिफारिश कर रहे हैं। इस महीने खालिदा जिया को पांच अलग-अलग प्रकरण में बरी कर दिया गया था। खालिदा जिया 1991-1996 और 2001-2006 तक प्रधानमंत्री का पद रही ।