नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : जोश हेजलवुड (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, जबकि एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करके 188 रन बनाए।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 283 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त बनाई। कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी 120 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के रिटायर्ड हर्ट होने के अलावा बिना विकेट गंवाए 26 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
ट्रेविस हेड को शानदार शतक जमाने के लिए चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
जोश हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में निश्चित ही शानदार गेंदबाजी किया , लेकिन ट्रेविस हेड (119) को शानदार शतक जमाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन अपनी पारी 73/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। जोशुआ डी सिल्वा (18) अपने कल के स्कोर में एक रन का इजाफा करके स्टार्क का शिकार बन गए । अल्जारी जोसेफ (16) को स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करा दिया । फिर जोश हेजलवुड ने गुडाकेश मोती (3) को बोल्ड करके अपना पांचवां शिकार बना लिया ।
नाथन लियोन ने शमार जोसेफ (15) को स्टंपिंग कराकर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का अंत कर दिया। कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 35.2 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 रन का आसान लक्ष्य मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने चखा जीत का स्वाद
26 रनो के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को तब झटका लगा, जब अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा (9) रिटायर्ड हर्ट हुए। स्टीव स्मिथ (11) और मार्नस लाबुशेन (1*) ने कंगारू टीम को आसानी से 10 विकेट की जीत दिलाई।