Meerut : हाईकोर्ट बेंच को लेकर गृहमंत्री से मिले सांसद अरुण गोविल

meerut-news

मेरठ, संवाददाता : Meerut news : हाईकोर्ट बेंच को लेकर गृहमंत्री से मिले सांसद अरुण गोविलमेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। बुधवार को प्रस्तावित मेरठ बंद के समर्थन में 40 से अधिक स्थानों पर जनसंपर्क किया गया। व्यापार, उद्योग, शिक्षक और सामाजिक संगठनों ने बंद को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया है।

मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। बुधवार को प्रस्तावित मेरठ बंद के समर्थन में 40 से अधिक स्थानों पर जनसंपर्क किया गया। व्यापार, उद्योग, शिक्षक और सामाजिक संगठनों ने बंद को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया है।

विभिन्न बाजारों में आंदोलन के लिए जुटने की अपील की गई

सोमवार को साप्ताहिक बंदी के बावजूद शहर के विभिन्न बाजारों में आंदोलन के लिए जुटने की अपील की गई । संयुक्त व्यापार संघ, उद्योग व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्टर सहित अन्य संगठनों की ओर से गली-मोहल्लों और मुख्य मार्गों से होते हुए जनसंपर्क किया गया।

संयुक्त व्यापार संघ नवीन गुप्ता गुट ने दिल्ली रोड और गढ़ रोड पर शहर के लोगों को जागरूक किया। उपाध्यक्ष तरुण गुप्ता, संजीव जिंदल, मनीष शर्मा, अपार मेहरा, सुधांशु पाराशर रहे। उधर, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बैठक कर हाईकोर्ट बेंच की जरूरत को समझाया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भूमिया पुल, हापुड़ अड्डा, गोला कुआं, बच्चा पार्क, बेगमपुल पर जनसंपर्क किया। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ महामंत्री दलजीत सिंह, हेमंत चावला, अशोक रस्तौगी, आलोक गर्ग, संजीव गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे। 

चार प्रचार वाहनों में प्रत्येक क्षेत्र के व्यापारी लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं

संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि शहर में चार प्रचार वाहनों में प्रत्येक क्षेत्र के व्यापारी लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं, संयुक्त पंजाबी संघ के अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह आहूजा और महामंत्री पवन सोंधी ने साकेत स्थित सभागार में हुई बैठक में बंद के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान राज कोहली, विक्की तनेजा, मनोज बाटला, सुनील वाधवा सहित अन्य मौजूद रहे।

शिक्षक संगठन मूटा, माध्यमिक शिक्षक संघ, छात्र संगठन, बेगमपुल व्यापार संघ से भी संयुक्त रूप से बंद का समर्थन किया। वहीं, किला रोड व्यापार संघ की बैठक में अध्यक्ष आशीष अग्रवाल और महामंत्री दिनेश सिंह ने बंद का समर्थन किया। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। उधर, ईंट निर्माता कल्याण समिति प्रवक्ता संजय गोयल गोदावरी ने बताया कि समिति की बैठक बाईपास में हुई।

हाईकोर्ट बेंच के लिए महिला अधिवक्ता भी लामबंद हो गईं हैं। 17 दिसंबर को होने वाले मेरठ बंद में उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष चौ. उर्वशी सिंह ने सोमवार को लिखित समर्थन संयोजक एवं चेयरमैन को दिया। उन्होंने कहा कि महिला अधिवक्ता 17 दिसंबर के बंद को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर संतोष कुमारी पटेल, सीता, मोनिका गौड़, गजाला अंसारी, प्रीति, पिंकी, कोमल चैहान सहित कई महिला अधिवक्ता साथ रहीं

हाईकोर्ट बेंच आंदोलन के लिए सोमवार को पीएल शर्मा रोड कोचिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक कर बंद का समर्थन किया है। इसके लिए मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा को मेरठ बंद का समर्थन दिया है। कोचिंग संस्थान के सदस्य प्रमवीर सिंघल ने कहा हमारा मेरठ एसोसिएशन का स्पष्ट मत है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लंबे समय से चली आ रही इस वैध मांग को अब लंबित नहीं रखा जाना चाहिए। 

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World