गोरखपुर, संवाददाता : हिंदी बाजार के अम्बे गहना बाजार में डीआरआई ने छापा मारा है। इसी फर्म पर बनारस में डीआरआई ने दो दिन पहले अवैध सोने की खेप पकड़ी थी। सूचना लंबे समय से एजेंसी के पास थी, लेकिन ठोस इनपुट नहीं मिलने से कार्रवाई रुकी थी। शनिवार को डीआरआई ने एक कार्रवाई की थी, जिसमें फर्म से जुड़े सेंटर पर अवैध सोने की खेप पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई।
इससे पहले भी इसी फर्म पर छापा मारा गया था। सराफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने कहा कि डीआरआई की टीम बाजार में व्यापारी के यहां आई है। टीम अपनी जांच करे, लेकिन किसी व्यापारी को परेशानी न हो बस। पिछली बार कार्रवाई के दौरान लंबे समय तक दूसरे दुकानदारों को दुकानें भी बंद रही थीं।