इंदौर, संवाददाता : गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) जिस आरोपित की तीन वर्षा से तलाश में जुटी थी वह फ्लैट में सोता मिला। एटीएस ने आरोपित की पत्नी को मुखबिर बनाया और ठिकाने पर जा धमकी । पति से अनबन के चलते पत्नी ने एटीएस की मदद किया और फ्लैट नंबर व् मोबाईल नंबर सहित पक्की खबर दे दिया।
अहमदाबाद एटीएस ने गांधी गली महिदपुर (उज्जैन) निवासी मोहम्मद इरफान को खजराना के शुभलाभ टावर से गिरफ्तार कर लिया।
वर्ष 2020 में हीरेन की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई थी।इरफान की झालोद नगर पालिका के पार्षद हीरेन पटेल हत्याकांड में एटीएस को तलाश थी।
पूर्व एमपी बाबूभाई कटारा के बेटे अमित कटारा का नाम आने के बाद केस एटीएस के हाथो में चला गया। एटीएस ने इमरान गुडाला सहित कई लोगों को पकड़ लिया , लेकिन इरफान एटीएस चकमा देता भागता रहा। वह महिदपुर से उज्जैन और फिर इंदौर आकर रहने लगा।
इरफान कुछ दिनों तक चंदन नगर में रहा। इसी बीच पत्नी से विवाद हो गया। उसकी पत्नी ने पुलिस को इरफान के संबंध ने जानकारी उपलब्ध करा दिया । मंगलवार को इरफान को फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।