कानपुर, संवाददाता : चकेरी में घड़ी व्यापारी से मारपीट कर 50 हजार रुपये मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर बुधवार को पत्नी संग पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। खुद को बेगुनाह बताते हुए उसने कहा कि व्यापारी नेता और उसके साथियों से महिलाओं पर टिप्पणी करने के विरोध में विवाद हुआ था। इसके बाद फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इससे पहले हिस्ट्रीशीटर ने बेगुनाह होने की बात कहकर वीडियो जारी किया था।
जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी घड़ी व्यापारी शशांक चौरसिया ने हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मी शंकर सोनकर उर्फ शुक्ला खटिक पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि सोनकर ने एक जनवरी को साथियों के साथ मारपीट कर पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगी। वहीं, सोनकर ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप को गलत बताया। साथ ही कहा कहा कि एक जनवरी को वह रेशमा सोनकर के साथ गोलगप्पे खा रहा था।
वहीं पर गोलू चौरसिया, आशू चौरसिया खड़े होकर महिलाओं पर अभद्र कमेंट कर रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों हाथापाई की थी। फिर घर पहुंचकर धमकी भी दी थी। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई होगी।