Aligarh: हिस्ट्रीशीटर और उसके बहनोई की 2.12 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

aligrah-news

अलीगढ़ , संवाददाता : अलीगढ़ जिले के सियासी दबंगों में शुमार हिस्ट्रीशीटर खालिद हसन खां पप्पू पर फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने गैंगस्टर के तहत पप्पू व उसके बहनोई की 2.12 करोड़ की छह संपत्तियों को डीएम के अनुमोदन पर कुर्क कर लिया है। 18 सितंबर को सभी जगहों पर कुर्की का बोर्ड लगाकर यह कार्रवाई पूरी की गई।

सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार बरगद हाउस निवासी खालिद उर्फ पप्पू व मेडिकल रोड सिविल लाइंस हाल इकरा कालोनी क्वार्सी निवासी उसके बहनोई रफत अली पर क्वार्सी थाने में गैंगस्टर में कार्रवाई की गई थी। जिसमें पप्पू पर जमीनी धोखाधड़ी, हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास आदि के 26 मुकदमे दर्ज हैं। इसी क्रम में पाया गया कि पप्पू व उसके बहनोई द्वारा अपराध से संपत्ति अर्जित की गई है। जिसके तहत इनकी छह संपत्तियों को चिह्नित किया। जिनको कुर्क करने के संबंध में डीएम के यहां अनुमति आवेदन किया। 

डीएम की ओर से अनुमोदन मिलने पर 18 सितंबर को संपत्तियों को कुर्क कर लिया गया। जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें पप्पू के नाम की रामगढ़ पंजीपुर क्वार्सी में दो प्लाट व धौर्रामाफी में दो प्लाट शामिल हैं। वहीं रफत अली के नाम के छेरत व कासिमपुर रोड पर दो प्लाट शामिल हैं। कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 2.12 करोड़ 95 हजार रुपये अनुमानित है। डुगडुगी पिटवाकर संपत्ति कुर्की का बोर्ड लगाने के समय सीओ की अगुवाई में क्वार्सी व सिविल लाइंस पुलिस टीम रही।

तो छह माह पहले बेची गई जमीन कर दी कुर्क

अब बृहस्पतिवार को रामगढ़ पंजीपुर की जिस भूमि को कुर्क किया गया है। उस पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो रहा है। जिस प्लाट को कुर्क किया है, वह पप्पू की पत्नी के नाम से था। मगर जनवरी में उस भूमि को इकबाल व फहाद शेरवानी आदि ने खरीद लिया था। जिसका रजिस्टर्ड पत्र भी उनके पास है। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि वे इस कार्रवाई के खिलाफ अदालत में जाएंगे। वहीं इसी इलाके के जिस दूसरे प्लाट को कुर्क किया है, उसमें पप्पू की पत्नी सहित चार हिस्सेदार हैं। सभी के हिस्से की भूमि कुर्क नहीं हो सकती। इस विषय में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि अगर यह पक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत करेगा तो उसे राजस्व जांच के बाद उचित निर्णय लेकर रिलीज किया जा सकता है।

पहले भी हुई है ये कार्रवाई
खालिद पप्पू व उसका भाई मुजाहिद गुड्डू सियासत में भी खासे सक्रिय है। मुजाहिद गुड्डू ने बसपा से छर्रा सीट से विधायकी का चुनाव भी लड़ा था। बाद में सपा में शामिल हो गए। बसपा शासन काल में दोनों भाइयों बरगद हाउस स्थित आवास कुर्क किए गए थे। जो बाद में अदालत से रिलीज हुए। इधर, पप्पू के भाई मुजाहिद गुड्डू का कहना है कि वर्तमान मेंं पप्पू किसी मुकदमे में वांछित नहीं है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World