ऋषिकेश,संवाददाता : मित्र पुलिस के नारे को चरितार्थ करते हुए थाना मुनि की रेती के होमगार्ड जवानों ने मानवता और ईमानदारी की एक नई मिसाल कायम की है। जवानों ने न केवल एक घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई, बल्कि उसके पास मौजूद करीब चार लाख रुपये की बड़ी धनराशि को भी पूरी सुरक्षा के साथ होटल प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया। मित्र पुलिस की मित्रता देख मैनेजर और घायल व्यक्ति ने उनका आभार व्यक्त किया।
बुधवार को बदरीनाथ राजमार्ग स्थित ब्रह्मपुरी के समीप दो वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक वाहन में बैठे कार चालक ग्राम खेड़ा गाड़ नरेंद्र नगर निवासी धर्मपाल सिंह नेगी (40) पुत्र गंगा सिंह नेगी घायल हो गया। घायल को थाना मुनि की रेती में तैनात होमगार्ड के दो कर्मी नैन सिंह और कमलेश्वर ने इंटरसेप्टर की मदद से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
धर्मपाल सिंह नेगी शिवपुरी के एक होटल में काम करता है। व्यक्ति के पास करीब चार लाख रुपये थे।
थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि धर्मपाल सिंह नेगी शिवपुरी के एक होटल में काम करता है। व्यक्ति के पास करीब चार लाख रुपये थे। । धर्मपाल सिंह नेगी पैसों को ऋषिकेश के एक बैंक में जमा करने के लिए आ रहा था। इस दौरान ब्रह्मपुरी के समीप उनकी कार दूसरी कार से टकरा गई, जिसमें वह घायल हो गए।
दूसरी कार में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई है। होमगार्ड कर्मचारियों ने अस्पताल से होटल के एकाउंट मैनेजर रेवंत मिश्रा को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही होटल का मैनेजर अस्पताल में पहुंच गया। जहां होमगार्ड के कर्मचारियों ने चार लाख रुपये उन्हें वापस लौटा दिया।
—
– दोनों जवानों के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। – चंद्रकांत बिष्ट, जिला कमांडेंट, टिहरी
