हैदराबाद, संवाददाता : Lionel Messi Goat Tour India : दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी इंडिया टूर हैं। अपने टूर के पहले चरण में मेसी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे थे। मेसी स्टेडियम से कुछ ही देर में चले गए, जिसके के बाद फैंस ने गुस्से में तोड़फोड़ मचा दी। इस अराजकता के बाद इवेंट का ऑर्गेनाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी माफी मांगी है। मेसी कोलकाता के बाद हैदराबाद पहुंचने वाले हैं, जहां वो कई प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। इस बीच कोलकाता की तरह हैदराबाद में कोई अराजकता ने फैले इसके लिए हैदराबाद प्रशासन द्वारा स्टेडियम में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
हैदराबाद में मेसी का प्रोग्राम
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि हैदराबाद में मेसी किस-किस प्रोग्राम में शामिल होने वाले हैं। लियोनेल मेसी हैदराबाद में शाम 7 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 7 बनाम 7 फुटबॉल मैच हिस्सा लेंगे। इस मैच में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शामिल होंगे। फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में म्यूजिक कॉन्सर्ट भी होगा।
3000 सुरक्षाकर्मी तैनात और 3-लेयर सिक्योरिटी
कोलकाता की तरफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अफरा-तफरी न मचे, इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में किसी भी तरह का बवाल न हो इसके लिए करीब 3000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, 450 सीसीटीवी कैमरा भी लगाए हैं, ताकि सभी पर नजर रखा जा सकें। मेसी की सुरक्षा के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 3-लेयर सिक्योरिटी भी लगाई गई है।
