अयोध्या, संवाददाता : 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सभी लोगो को बेसब्री से इंतजार है। रामभक्त इस अवसर का लंबे समय से इंतजार कर रहे और अब जब प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं तो पूरे देश भर से उनके लिए उपहार आने का सिलसिला जारी है।
हैदराबाद में कैटरिंग का कार्य करने वाले एन नागभूषणम रेड्डी ने संकल्प लिया था कि वो राम मंदिर बनने तक हर रोज प्रभु राम को समर्पित कर एक किलो लड्डू बनाएंगे। अब जब मंदिर बन गया है तो वह हैदराबाद से 1265 किलो लड्डू प्रभु श्रीराम के लिए लेकर आए हैं। एन नागभूषणम रेड्डी कहा कि इन्हें तीन दिन में 25 लोगों ने मिलकर तैयार किया है।
वहीं, चंडीगढ़ में अयोध्या के लिए 150 क्विंटल लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। जो कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आयोजन में देश भर की समस्त हस्तियां मौजूद रहेंगी।