नई दिल्ली, वर्ल्ड डेस्क : मध्य एशिया में तनाव बढ़ता ही चला जा रहा है। इस्राइल की सेना ने कहा कि उसने शुक्रवार को सीरिया से आने वाले एक संदिग्ध हवाई हमले को असफल कर दिया। ब्रिटेन की सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इस हमले को ईरान समर्थित इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक समूह द्वारा लॉन्च किया गया ड्रोन हमला बताया। दूसरी तरफ, इस्राइल ने शुक्रवार शाम उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शिविर में हवाई हमला कर दिया , जिससे 33 फिलिस्तीनियो की मृत्यु हो गयी । मरने वालों में 21 महिलाएं सम्मिलित हैं।
इस्राइल की सेना ने एक बयान में बोलै , ‘सीरिया से इस्राइली क्षेत्र की ओर आ रहे एक संदिग्ध हवाई लक्ष्य को इस्राइल इलाके में घुसने से पहले ही वायु सेना ने रोक लिया था।’
युद्ध निगरानीकर्ता ने एक बयान में बोला , ‘कब्जे वाले सीरियाई गोलान में इस्राइल हवाई सुरक्षा ने इराक में इस्लामिक प्रतिरोध द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोनों को निशाना बनाया, जो सीरियाई क्षेत्र के माध्यम से इराक से आ रहे थे।’