नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्म उधोग के वर्ष बदलने के साथ ही इसके मिजाज भी बदल जाते हैं। जहां कुछ वर्षो पहले तक एक्ट्रेसेज को फिल्मों में एक शो पीस के तौर पर लोग देखते थे, तो वहीं आज के समय में सिर्फ वुमन ओरिएंटेड फिल्में ही नहीं बन रही हैं, जबकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी रिकार्ड तोड़ व्यवसाय कर रही हैं।
अब अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन की दुनिया में भी महिलाओं का इन्वोल्वमेंट बढ़ रहा है। यहां तक कि बॉलीवुड की कई ए लिस्टर्स एक्ट्रेसेज हैं, जो अभिनय के क्षेत्र में तो सक्रिय हैं ही , लेकिन उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस का निर्माण कर लिया है।
हाल ही में ‘आदिपुरुष’ एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपना खुद ‘ब्लू बटरफ्लाय’ प्रोडक्शन हाउस स्टार्ट किया। उनकी पहली फिल्म में ‘काजोल’ मुख्य भूमिका में नजर आने वालीं हैं। उनसे पहले कई और टॉप एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और वह एक्ट्रेस के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर भी खूब नोट छाप रही है।
प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार हैं। वह एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर और बिजनेस वुमन भी हैं। प्रियंका चोपड़ा खुद भले ही ग्लोबल लेवल पर काम कर रही हों, लेकिन अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्मों के जरिये वह छोटे-छोटे गांव की कहानी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने वर्ष 2015 में अपना प्रोडक्शन हाउस ‘र्पल पेबल पिक्चर्स’ की शुरुआत किया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने बंगाली, मराठी,पंजाबी और भोजपुरी फिल्में बनाया।
आलिया भट्ट ने साल 2012 में इंडस्ट्री में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपनी शुरुआत की थी। 10 सालों में उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और आरआरआर, गंगूबाई काठियावाड़ी, राजी जैसी एक से एक सफल फिल्में दिया।