नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा। भारतीय टीम के खिलाडी फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक से कप्तान रोहित को डराते हुए एक शख्स स्टैंड से दौड़ते हुए उनके पास पहुंच गया और फिर किंग कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बीच मैदान तेवर दिखाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान तुरंत सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ा और मैदान से बाहर कर दिया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground Virat Kohli Fan Video) की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि अचानक मैदान के बीच एक शख्स घुस जाता है। वीडियो में एक फैन सबसे पहले वह रोहित को डराते हुए नजर आया। फिर कोहली को गले लगाया और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे बातचीत की।
इस दौरान किंग कोहली भी सिक्योरिटी को इशारा करते हुए दिखे और सुरक्षाकर्मियों ने फिर उस शख्स को पकड़ा और मैदान से बाहर किया। जिस तरह से उस शख्स ने कोहली के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बातचीत करना चाहा, उससे देखकर लग रहा था कि वह विराट कोहली का जबरा फैन है, जो बिना किसी डर के सिक्योरिटी को धोखा देकर कोहली से मिलने मैदान पर पहुंच गया।
इस शख्स की वेशभूषा ऐसी है, जैसे कि भारत में हुए विश्व कप 2023 के दौरान कोहली से मिलने के लिए ये शख्स मैदान पर पहुंचा था। इस बार वह कोहली की तरह टीशर्ट पहने मैदान पर पहुंचा।