मुंबई, ब्यूरो : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने भी भाग लिया।
प्रकाश आंबेडकर ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में यह सुनिश्चित करने का निर्णय किया गया है कि महाविकास आघाड़ी का अंत राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्षी दलों के गठबंधन का हश्र आइएनडीआइए जैसा न हो। आंबेडकर ने कहा कि मेरे अनुसार विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए अब कोई अस्तित्व में नहीं है।
प्रकाश आंबेडकर ने बैठक को बताया सकारात्मक
भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर लंबे समय से महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी और आइएनडीआइए में अपनी पार्टी को शामिल करने का अनुरोध करते रहे हैं, लेकिन उन्हें शामिल किए जाने से पूर्व ही आइएनडीआइए गठबंधन मृतप्राय हो चुका है। मुंबई में हुई महाविकास आघाड़ी की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आंबेडकर ने हुई बैठक थी रही।
INDI गठबंधन के लीक पर न चले MVA- प्रकाश
उन्होंने कहा कि बैठक में मैंने कुछ मुद्दे रखे हैं। जिन पर तीनों घटक दल चर्चा करेंगे और बाद में जरूरत पड़ने पर कुछ जोड़ते हुए मसौदे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने का निर्णय किया है कि महाविकास आघाड़ी आइएनडीआइए के रास्ते पर न चले और सावधानी से कदम उठाए जाएं। अभी गठबंधन के लिए सामान्य न्यूनतम एजेंडे पर चर्चा जारी है। सीट बंटवारे पर बाद में चर्चा की जाएगी।