नई दिल्ली, एजेंसी : भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को उसके जहाज व विमानो की निगरानी बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा अभियान को जारी रखेंगे। गत एक सप्ताह में, क्षेत्र में तैनात नौसेना के कार्य समूहों ने बड़ी संख्या में मछली पकड़ने वाले नावों व अन्य पोतों की जांच की गई है।
नौसेना ने पिछले माह पोरबंदर तट से 220 समुद्री मील पर एमवी केम प्लूटो को ड्रोन से निशाना बनाए जाने पर कई व्यापारिक जहाजों पर हमले की घटनाओं को देखते हुए समुद्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
भारतीय नौसेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक , भारतीय नौसैनिक समुद्री गश्त विमान और पायलट रहित विमान से क्षेत्र की लगातार निगरानी कर रहे हैं। भारतीय नौसेना भारत के विशेष आर्थिक इलाके के भीतर निगरानी सुरक्षा मजबूत करने के लिए तटरक्षक बल के साथ भी समन्वय कर रही है।