नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर चर्चा में बने है।
इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी , सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय नजर आने वाले हैं। ऐसे में सेलेब्स और डायरेक्टर जमकर इसका प्रमोशन कर रहे हैं, इसी के चलते 17 जनवरी को पूरी टीम दिल्ली पहुंची।
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ बुधवार को दिल्ली में हुए ‘इंडियन पुलिस को सलाम’ कार्यक्रम का हिस्सा बनी और सभी ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक-एक कर सभी ने इसपर अपने विचार व्यक्त किया । निर्देशक रोहित शेट्टी ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैंने मुंबई पुलिस के साथ बहुत कार्य किया है’। ‘इसलिए मुझे पता है कि परिवार कैसे अपनी स्थिति को संभालते है। परिवार के बलिदानों को कभी उजागर नहीं किया जाता।