लखनऊ, संवाददाता : दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में रविवार, 18 जनवरी को बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। यह मामला फ्लाइट संख्या 6ई-6650 से जुड़ा है। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की है।
पुलिस के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि उड़ान के दौरान विमान में बम होने की धमकी दी गई है। जांच के दौरान विमान के अंदर एक टिशू पेपर मिला, जिस पर हाथ से “प्लेन में बम” लिखा हुआ था। इसी संदेश के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया।
सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के निर्देश दिए गए। फ्लाइट ने सुबह करीब 9:17 बजे सुरक्षित रूप से लैंडिंग की, जिसके बाद उसे आइसोलेशन बे में खड़ा कराया गया।
फ्लाइट में कुल 222 यात्री और 8 शिशु सवार थे, जबकि 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर मौजूद थे। सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ता, अन्य सुरक्षा एजेंसियां और एयरपोर्ट प्रशासन मौके पर पहुंच गया। विमान और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
इस घटना के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। प्रारंभिक जांच में विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह झूठी सूचना प्रतीत होती है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
