इंदौर, संवाददाता : लोग बोले विकास के बहाने सांसों का व्यापार बंद करे सरकार, यह सिर्फ हरे- भरे पेड़ नहीं, शहर के फेफड़े काट रहे नेता, हरियाली बचाने के लिए कल शाम रीगल तिराहे पर विशाल मानव श्रंखला बनेगी।
हुकुमचंद मिल और शहर में अंतिम सांसें गिन रही हरियाली को बचाने के लिए जन आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। आंदोलन की शुरुआत कल रीगल चौराहे पर विशाल मानव श्रंखला से होने जा रही है। यह श्रंखला 13 अप्रैल रविवार को कल शाम 5 बजे बनाई जाएगी।
घर घर दे रहे दस्तक,शहर की कई बड़ी संस्थाएं जुड़ी,
पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं का कहना है शहर को हरा भरा रखने वाले यह पेड़ सिर्फ पेड़ नहीं हैं बल्कि यह शहर के फेफड़े हैं। इनकी बदौलत ही हम सब साफ स्वच्छ सांसें ले पाते हैं। शहर में सिर्फ 9 प्रतिशत हरियाली बची है मगर किसी न किसी बहाने इसे खत्म किया जा रहा है। शहर के प्रबुद्ध जागरूक नागरिकों का कहना है कि सरकार विकास के बहाने शहरवासियों की सांसों का व्यापार बंद होना चाहिए। आंदोलन से शहर की कई बड़ी संस्थाएं जुड़ गई हैं। सभी ने मिलकर इसे पर्यावरण प्रेमी नागरिक मंच नाम दिया है।
यह जन आंदोलन हर घर, हर परिवार, हर शहरवासी से जुड़ा है
कल विशाल मानव श्रंखला से जन आंदोलन की शुरुआत करने वाले पर्यावरण प्रेमी संस्था का कहना है यह जन-आंदोलन किसी एक संगठन, एक संस्था या किसी पार्टी का नहीं बल्कि हर घर, हर परिवार, हर शहर वासी का है।