नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इरफान पठान भारत के अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं। वह भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिसने टेस्ट मैच मैं हैट्रिक बनाया है। उन्होंने ये कार्य पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पहले ही ओवर में किया था। उस मैच में इरफान ने एक गेंद पर यूनिस खान को आउट कर दिया था। यूनिस उस गेंद के संबंध में कुछ समझ नहीं पाए थे । इरफान ने 18 वर्ष बाद एक बार फिर यूनिस को उसी तरह की गेंद पर आउट किया है।
कराची में जनवरी 2006 में खेले गए टेस्ट मैच के पहले ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर पठान ने लगातार तीन विकेट झटक लिए थे। उन्होंने चौथी गेंद पर सलमान बट, पांचवीं बाल पर यूनिस खान और छठी बाल पर मोहम्मद युसूफ को आउट कर दिया था।
फिर चकमा खा गए पाकिस्तानी दिग्गज
इरफान पठान और यूनिस खान एक बार फिर शानिवार की रात को क्रिकेट की पिच में उतरे। अवसर था विश्व चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के फाइनल का। इरफान इंडिया चैंपियंस के लिए खेल रहे थे तो यूनिस पाकिस्तान चैंपियंस के लिए। फाइनल में इरफान ने एक बार फिर यूनिस को उसी तरह की गेंद दे कर आउट कर दिया जिस तरह से 2006 में ली गई हैट्रिक में आउट किया था। उस समय इरफान की इन स्विंगर यूनिस को छकाती हुई, यूनिस के बैट को चकमा देकर पैड पर लगी थी।
इरफ़ान ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में एक बार फिर यूनिस को इसी तरह की गेंद में फंसाया। इरफान ने फिर ऑफ स्टंप के इनस्विंग गेंद फेंकी और फिर यूनिस आउट हो गए । गेंद बल्ले और पैड के बीच से सीधे स्टंप में जा लगी। यूनिस सिर्फ सात रन ही बना पाए।
इण्डिया चैंपियंस ने जीता मैच
पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी किया और छह विकेट खोकर 156 रन बना लिए । इंडिया चैंपियंस की टीम ने 19.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर 159 रन बना मैच जीत लिया।