कानपुर,संवाददाता : सलीम के मुताबिक उनके पास हाईकोर्ट का आदेश है कि कोई भी इनके कार्य में दखलंदाजी नहीं करेगा। 2021 में इस आदेश का कंटेप्ट किया गया था, जिसमें तत्कालीन एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने शपथ पत्र दिया था कि कोई भी पुलिस कर्मचारी इस संदर्भ में कोई कार्य वाही नहीं करेगा।
इरफान और उनके गुर्गों पर एक और रिपोर्ट हुई दर्ज
कानपुर में आजगनी समेत अन्य मामलों में जेल भेजे गए इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों पर एक और रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप है कि सपा विधायक के इशारे पर उनके गुर्गों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एपिफिनी स्कूल की 100 करोड़ की संपत्ति दूसरे के नाम कर दी।
अब उस जमीन को बेच रहे हैं। मामले में डायोसिसन ट्रस्ट एसोसिएशन के डायरेक्टर रेवंड जॉनसन टीजन ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेवंड जॉनसन टीजन ने कहा कि 2003 से कंपनी के निदेशक हैं।
आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी के संरक्षण में मोहम्मद सलीम उर्फ बिरयानी ने दो साथियों व मोहित कुमार के नाम द चर्च ऑफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन नाम से एक ट्रस्ट उन्नाव में रजिस्टर्ड कराया। दुर्योधन और दीपक कुमार को फर्जी डॉयरेक्टर बताते हुए 100 रुपये के स्टांप पर ट्रांसफर डीड बनवा ली।
इसके बाद जमीन को कब्जा कर बेचना शुरू कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने सहयोगियों कर्नलगंज निवासी मोहम्मद रईस, तलाक महल निवासी मोहम्मद सलीम, कर्नलगंज निवासी मोहित कुमार,अनिल कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद रफीक के साथ धमकी दिया।
धमका रहे हैं आरोपी
इसके साथ ही, दुर्योधन प्रसाद, विजय मंटोड,रज्जन बाजपेई, फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर अज्जन और नई सड़क का हिस्ट्रीशीटर शौकत अली, आगरा सिटी निवासी लियाकत मोकुर्ब खान, यशोदा नगर गंगापुर कॉलोनी निवासी अर्पित मिश्रा व 10 दूसरे लोगों की सहायता से जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे हैं।
यहीं नहीं आए दिन उनके ऊपर फर्जी मुकदमे भी दर्ज करा रहे हैं। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, प्लॉट पर कब्जा समेत आधा दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू हो गई है ।
रेवंड जॉनसन टीजन ने कहा कि आरोपी अपने रसूख के चलते झूठा केस दर्ज करा रहे हैैं और धमकी भी दे रहे हैं। इसके चलते वह अपने मुकदमे की पैरवी भी नहीं कर पा रहे हैं। यही नहीं दस्तावेजों में लगाया गया आधार कार्ड का पता भी जांच में फर्जी पाया गया है, जिसमें बीएम लाल, मोहित कुमार, दीपक कुमार, दुर्योधन प्रसाद शामिल हैं।
इरफान के जेल जाते ही विधायक के बने दोस्त
कर्नलगंज के तलाक महल निवासी मोहम्मद सलीम ने कहा कि इरफान से उनका कोई लेना देना नहीं है। ये विवाद काफी दिनों से चल रहा है। एक मुकदमा 78/22 रेवंड जॉनसन टीजन ने रेलबाजार में दर्ज कराया था, जिसमें फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है। वर्ष 2021 से वर्ष 2022 के बीच उनके खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया था।
कर्नलगंज थाने में 25 जुलाई को जिस तहरीर पर केस दर्ज कराया गया है। यही तहरीर कोर्ट में केस दर्ज कराने को लेकर दी गई है, जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होनी है। सलीम के मुताबिक उनके पास हाईकोर्ट का आदेश है कि कोई भी इनके कार्य में दखलंदाजी नहीं करेगा। 2021 में इस आदेश का कंटेप्ट किया गया था, जिसमें तत्कालीन एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने हलफनामा दिया था कि उनका कोई भी पुलिस कर्मी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करेगा। इसके बाद भी पुलिस उनका पक्ष जाने बगैर एफआईआर दर्ज कर ली है।