नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी पूरी हो गई है। पहले और दूसरे मिलाकर कुल 182 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। इनमें 62 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे। हैरानी की बात यह रही की पांच ऐसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी रहे जिन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। इसमें एक बार के चैंपियन कप्तान डेविड वॉर्नर भी शामिल रहे।
डेविड वॉर्नर को नहीं मिला खरीदार
दूसरी ओर पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिलने के बाद डेविड वॉर्नर का नाम एक फिर ऑक्शन में लिया गया। अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने वाले डेविड वॉर्नर पर मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई। वह पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी अनसोल्ड रहे। डेविड वॉर्नर का ना बिकना हैरानी की बात रही।
नवीन उल हक रहे अनलकी
अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज को भी कोई खरीदार नहीं मिला। साल 2023 में नवीन उल हक की विराट कोहली के साथ कहासुनी भी हुई थी। साल 2024 में वह एक फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिखे, लेकिन 2025 के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया। मेगा ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को कोई खरीदार नहीं मिला।
सिकंदर रजा की नहीं खुली किस्मत
पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा को भी कोई खरीदार नहीं मिला। इस ऑलराउंडर के लिए किसी भी टीम ने पैडल नहीं उठाया, जबकि वह इस साल गजब की फॉर्म रहे। टी20I में वह शतक भी लगा चुके हैं। गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन करने के बावजूद भी वह आईपीएल टीमों को प्रभावित नहीं कर सके।
केन विलियमसन को नहीं किया पसंद
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को किसी भी टीम ने पसंद नहीं किया। पिछले सीजन गुजरात टाइटन्स ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, इस साल वह नहीं बिके। इस साल वह छोटे फॉर्मेट में फॉर्म से भी जूझते दिखे। शायद इसी की वजह से उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
डेरिल मिचेल को होना पड़ा मायूस
न्यूजीलैंड टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को भी कोई खरीदार नहीं मिला। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे डेरिल मिचेल पर CSK ने भी बोली नहीं लगाई। मेगा ऑक्शन में मिचेल को मायूस होना पड़ा।