लखनऊ, अमित चावला || राजधानी की प्रतिष्ठित विज्ञापन एजेंसी ईशा एडवरटाइजिंग द्वारा आज जेठ माह के अंतिम शनिवार के दिवस पर भंडारे का आयोजन शाहनजफ रोड पर (निकट सहारागंज)किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 12:00 बजे से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चला। आम से लेकर खास तक हर कोई लाइन में लगकर प्रसाद लेने को उत्सुक दिखा। भंडारे की शुरुआत सर्वप्रथम हनुमत पूजन से हुई जिसे पूरे विधि विधान से आचार्य विपिन पांडे ने ईशा एडवरटाइजिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर एमजी टुटेजा एवं श्रीमती रेनू टुटेजा की उपस्थिति में संपन्न कराया। तत्पश्चात हनुमानजी को भोग लगाने के बाद भंडारे की शुरुआत हुई। इस अवसर पर ईशा एडवरटाइजिंग की मीडिया मैनेजर प्रीति कौर ,अकाउंट ऑफिसर नित्यानंद झा व विवेक विधानी,विनोद राय ,जितेंद्र, विजय राय, हरी कृष्ण तिवारी,मीनू ,राकेश ,सुरेश व परमजीत आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Related News
पुरानी रंजिश के चलते दुकानदार को दबंगो ने पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर, आर.एन.दुबे : थाना क्षेत्र स्थित खुटहन चौराहे से पचास मीटर दूर पिलकिछा मार्ग पर पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ो…
Canada : जस्टिन ट्रूडो कुर्सी लेकर संसद से निकले ? जीभ निकालकर चिढ़ाया
नई दिल्ली, एजेंसी : कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत विरोधी जस्टिन ट्रूडो की कनाडाई संसद…
सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने युवक को पीटा, बाद में की हवाई फायरिंग
बरेली, संवाददाता : प्रेमनगर क्षेत्र में सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक के मुंह में रिवॉल्वर…
