रॉयटर्स, यरूशलम। लेबनान में मौजूद आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह और इजरायल दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की घोषणा कर दिया है। घोषणा के चंद समय बाद ही दोनों और से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं।
इजरायल के सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आतंकवादी समूह के रॉकेट लांचरों पर हमले करके उन्हें मार दिया । इजरायली सेना ने ये हमले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए हैं।
लेबनान के कई क्षेत्रो में बमबारी
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, “पिछले एक घंटे में इजरायल की सेना ने खतरों को दूर करने के लिए दक्षिणी लेबनान के कई क्षेत्रो में हिजबुल्लाह पर हमला किया।”
हिजबुल्लाह ने इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया
वहीं, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसने प्रमुख इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर कई विस्फोटक ड्रोन से हमले किए हैं। हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायल पर 320 से ज्यादा कत्यूषा रॉकेट दागे हैं।