यरुशलम, रायटर : इस सप्ताह में दो दिनों के अंदर 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद से इजरायली सेना गाजा में जबरदस्त क्रोधित है। खान यूनिस शहर के दो प्रमुख अस्पतालों के पास भीषण लड़ाई चल रही है। गाजा के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में इजरायल की ताजा बमबारी में 50 लोगों की मृत्यु हो जाने और दर्जनों लोगो के घायल होने की सूचना मिली है।
जबकि , संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस कार्यालय में शरण लिए 800 लोगों पर इजरायली टैंकों ने बुधवार को गोलाबारी किया था।
‘अस्पताल को हमास के आतंकियों ने बनाया ठिकाना’
गाजा के प्रशासन के मुताबिक , इजरायली सेना अस्पतालों को निशाना बना रही है, जबकि इजरायली सेना का आरोप है कि हमास के आतंकवादियों ने अस्पतालों में ठिकाना बना रखे हैं और वे वहां से हमले कर रहे हैं। सबसे बड़ी गाजा सिटी पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद इजरायली सेना अब खान यूनिस में कार्रवाई कर रही है।
प्रशासन के मुताबिक , हमास और इस्लामिक जिहाद के गढ़ इस शहर में इजरायली सेना को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। इजरायली सेना के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों ने शहर को चारो तरफ से घेर लिया है। जमीनी हमलों के साथ इजरायली विमान भी शहर पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। शहर में हर समय जहां-तहां आग लगी रहती है और उसका धुंआ आकाश में बना रहता है ।
अस्पतालो को निशाना बना रही इजरायली सेना : गाजा प्रशासन
प्रशासन के मुताबिक , इजरायली सेना सीमित साधनों पर चल रहे दो बड़े अस्पतालों-नासेर और अल-अमल को निशाना बना रही है। वहां पर स्वास्थ्यकर्मी, मरीज और इजरायलों हमलों से बचने के लिए शरण लिए हजारों लोग फंसे हुए हैं, जबकि इजरायली सेना का कहना है कि इन्हीं लोगों की आड़ लेकर हमास के आतंकवादी सैनिकों पर हमले कर रहे हैं।