नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के एक्शन हीरो का जिक्र यदि होगा, तो सनी देओल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। 10 अप्रैल को सनी पाजी की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट रिलीज हुई। इसमें उनके ढाई किलो के हाथ से रणदीप हुड्डा टक्कर लेते नजर आए। विलेन के रोल के लिए एक्टर के काम की सराहना की जा रही है। क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने का फायदा भी फिल्म को सीधे तौर पर हुआ है। आइए जानते हैं कि 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जाट ने कैसा प्रदर्शन किया है।
सिनेमाघरों में लोगों को जाट फिल्म आकर्षित करने में सफल साबित हुई है। सनी देओल के दमदार डायलॉग और एक्शन सीन्स को सिनेमा लवर्स ने पसंद किया है। फिल्म में सस्पेंस काफी है और थोड़ी कॉमेडी भी देखने को मिलती है। रणदीप हुड्डा ने राणातुंगा के अभिनय में प्रशसंनीय कार्य किया है। विगत ही में उनके चर्च सीन पर ईसाई समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है। खैर, आलोचनाओं का खास फर्क फिल्म के कलेक्शन पर देखने को नहीं मिला है।
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल की जाट को ज्यादा बड़ी ओपनिंग नहीं मिली, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी जरूर हुई। वीकडे पर भी कलेक्शन का बढ़ना फिल्म के लिए एक अच्छी बात है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अच्छा प्रदर्शन जारी है। इस साल की कई फिल्मों पर गोपीचंद मलिनेनी की जाट भारी पड़ती नजर आई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8वें दिन 2.91 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Collection Day 8) किया है। हालांकि, इस आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, अभी तक कुल व्यवसाय की बात करें, तो यह 60.41 करोड़ पहुंच चुका है।
केसरी चैप्टर 2 से मिल सकती है टक्कर ?
अक्षय कुमार की सफल फिल्म केसरी का सीक्वल आ रहा है। केसरी 2 कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिलने की उम्मीद है। स्काई फोर्स के बाद अक्षय कुमार की यह दूसरी फिल्म होगी, जिससे पहले दिन 15 करोड़ के बीच ओपनिंग मिल सकती है। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई का असर जाट फिल्म पर पड़ता है या नहीं। संभावना है कि केसरी चैप्टर 2 के आने से जाट को पहले के मुकाबले कम दर्शक मिलेंगे।