मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क : कलाकारों से उनके प्रशंसक प्रभावित रहते हैं। लेकिन कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं, जो अपने पंसदीदा कलाकारों को देखकर उनकी तरह बनना चाहते हैं। अभिनेता जैकी श्राफ ने कहा कि वह सदाबहार अभिनेता कहे जाने वाले देव आनंद से बहुत प्रभावित रहे हैं।
देव आनंद और टी.के देसाई निर्देशित फिल्म स्वामी दादा में जैकी श्रॉफ ने विलेन की भूमिका निभाई थी। 26 सितंबर को देव आनंद की 100 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए जैकी ने कहा कि मैं देव साहब से मैं 40 वर्ष पहले मिला था। उनसे मिलना सपना सच होने जैसा था। मेरी मम्मी, मेरे बाल देव साहब की तरह बनाती थीं। मैं देव साहब से पहली बार उनके आफिस में मिला था। उनको देखकर मैं बेहोश होने वाला था।
वह पता नहीं क्यों मेरा नाम तीन बार लेकर बुलाते थे। उन्होंने मुझे काम भी दिया था। देव साहब हमेशा ऊर्जा से भरपूर रहते थे। वह हमेशा मुझे आगे की सोचने की सलाह देते थे। उनके जैसे कलाकार कम ही आते हैं। मेरे लिए वह ईश्वर की तरह थे। उनकी फिल्म गाइड मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं उनकी फिल्में बार-बार देख सकता हूं।