नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। बारबाडोस में खेले गए इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन के चलते वेस्टइंडीज के बल्लेबाजो की एक न चली । पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम मात्र 23 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई। कुलदीप यादव ने चार बल्लेबाजों को आउट किया।
मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जो वेस्टइंडीज के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। दरअसल, वेस्टइंडीज ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। जिससे मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया और टीम 114 रन पर ऑल आउट हो गई। वह ओवर रवींद्र जडेजा का था। रवींद्र जडेजा ने हेटमायर सहित तीन अहम विकेट निकाले।
वेस्टइंडीज की पारी का 18वां ओवर जडेजा करने आए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं बन सका , लेकिन अगली ही गेंद पर रोमेन पॉवेल स्लिप पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद का सामना शेफर्ड ने किया। इस पर कोई रन नहीं बन सका । चौथी गेंद पर शेफर्ड दूसरी स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच पकड़ लिया । इन दो विकेटों के गिरने से वेस्टइंडीज की बची हुई उम्मीद भी टूट गई।
ईशान किशन ने बनाया अर्धशतक
इसके बाद कुलदीप के स्पिन का जादू कैरेबियाई बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला। कुलदीप ने 3 ओवर में 2 मेडन और 6 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल कर लिया। भारत ने 22.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। ईशान किशन ने 52 रनो की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना
लिया है।