नई दिल्ली,ब्यूरो : जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से एक दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) जकार्ता (इंडोनेशिया) में होंगे। प्रधानमंत्री 06 और 07 सितंबर को जर्काता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी का वहां जाना बताता है कि भारत आसियान देशों के साथ अपने रिश्तों को कितनी अहमियत दे रहा है।
किन मुद्दों पर होगी वार्ता ?
यात्रा के दौरान पीएम मोदी मुख्य तौर पर तीन मुद्दों पर बात करेंगे। पहला मुद्दा होगा, समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक दीर्घकालिक एजेंडा तैयार करना। दूसरा, भारत व आसियान के बीच के मौजूदा कारोबारी समझौते में संशोधन की प्रक्रिया को तेज करना। तीसरा, चीन की तरफ से जारी नये मानचित्र को लेकर आसियान देशों के साथ बात करना।
कुछ ही घंटे रुकेंगे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने बताया कि पीएम मोदी कुछ ही घंटों के लिए जकार्ता में ठहरेंगे। भारत के अनुरोध पर आसियान देशों ने भारत के साथ शिखर सम्मेलन और ईस्ट एशिया समिट का समय बदल दिया गया, ताकि पीएम मोदी जकार्ता से जल्द भारत के लिए फिर रवाना हो सके।
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा इंडोनेशिया, मलयेशिया, ब्रुनेई, फिलीपींस, सिंगापुर, कंबोडिया, लाओस, थाइलैंड , म्यांमार और विएतनाम के राष्ट्र प्रमुख भी होंगे। इस बार बैठक में सैन्य सहयोग के एजेंडे पर काफी विस्तार से बात होगी। पिछले साल भारत और आसियान के रक्षा मंत्रियों की पहली बैठक हुई है और साथ ही पहली बार सैन्य अभ्यास भी हुआ है। दोनो पक्ष अब इसे और प्रगाढ़ करने की तैयारी में हैं।