जम्मू, संवाददाता : Ex-Servicemen Employment Fair : देश के पूर्व सैनिकों को नई करियर संभावनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से डायरेक्टरेट जनरल रिसेटलमेंट (DGR) द्वारा आयोजित पहला रोजगार मेला 5 दिसंबर 2025 को जम्मू स्थित टाइगर डिविजन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन उन सैनिकों के लिए बड़ा कदम साबित हुआ जो यूनिफॉर्म सेवा के बाद नई पेशेवर भूमिकाओं में योगदान देना चाहते हैं।
कॉर्पोरेट सेक्टर और पूर्व सैनिकों की बड़ी भागीदारी
रोजगार मेले में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों और रिटायरमेंट के करीब पहुंचे जवानों ने हिस्सा लिया। करीब 50 नामी कॉर्पोरेट कंपनियों ने मेले में अपने भर्ती स्टॉल लगाए, जिसमें शामिल थे— मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, लॉजिस्टिक्स, सिक्योरिटी, सर्विस सेक्टर
इन कंपनियों ने पूर्व सैनिकों की अनुभव-आधारित क्षमताओं, नेतृत्व कौशल और तकनीकी दक्षताओं को देखते हुए अनेक पदों के लिए अवसर प्रदान किए।
एचडीएफसी लाइफ, केआईए मोटर्स, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, केनरा बैंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल, बजाज आलियांज, एमजी मोटर्स और हुंडई मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी पूर्व सैनिकों को नागरिक क्षेत्र में नई भूमिका अपनाने में मदद की।
रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन 6 नवंबर 2025 से खुला था, लेकिन गैर-पंजीकृत पूर्व सैनिकों के लिए भी टाइगर डिविजन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई।
यह आयोजन सरकारी संस्थाओं और निजी उद्योगों के बीच बढ़ते सहयोग का प्रतीक रहा।
मेले में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिए। कई पूर्व सैनिक तुरंत चयनित हुए। अन्य उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए
इस पहल ने यह साबित किया कि डीजीआर पूर्व सैनिकों को देश की तेजी से विकसित होती कॉर्पोरेट दुनिया से जोड़ने में एक मजबूत सेतु की भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए भविष्य में ऐसे कई और रोजगार मेलों के आयोजन की संभावना बढ़ गई है।
