जम्मू, संवाददाता : उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण और कपकपाती ठंड से जनजीवन लगातार प्रभावित है। जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ती ही जा रही है। इसके कारण शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग के समर जोन के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दिया हैं। अब स्कूल आठ जनवरी को खुलेंगे। पहले छुट्टियां 4 जनवरी तक घोषित थीं। कोहरे के कारण बहस्पतिवार को जम्मू आने वाली 15 ट्रेनें देर से पहुंचीं, जबकि एक ट्रेन यहां से देर से रवाना हुई। जम्मू हवाई अड्डे से 10 उड़ानें भी देर से पहुंचीं।
खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उड़ान भी नहीं पहुंच पाई । उन्होंने स्कॉस्ट जम्मू के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होना था। जम्मू में बुधवार की रात पारा सामान्य से 2.6 डिग्री और गिरकर 4.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रही । मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के मुताबिक अगले 5 जनवरी कुछ पर्वतीय इलाको में हल्की बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मौसम साफ बना रहेगा।
जम्मू में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई है। यहां दिन का तापमान भी सामान्य से 7.4 डिग्री गिरकर 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज कर लिया गया जो श्रीनगर के अधिकतम तापमान 10.6 जैसा बराबर था। मौसम विभाग के निदेशक मुख्तियार अहमद ने कहा कि मौजूदा मौसम खुश्क चल रहा है। 8 जनवरी के आसपास कमजोर पश्चिमी दबाव बनने की संभावना है जिस के कारण मैदानी क्षेत्रो में बादल छाए रहेंगे और कुछ उच्च पर्वतीय इलाको में हल्की बर्फबारी हो सकती है।