नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 6 मई 2024 को खेला जाना है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक 11 मैच खेलते हुए 3 मैचो में जीत हासिल किया है और वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर मौजूद है।
पिछले पांच मैचों में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 1 जीत हासिल किया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में 10 मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल किया और वह इस वक्त चौथे पायदान पर मौजूद है। हैदराबाद की टीम ने पिछले पांच मैचों में से सिर्फ 3 मैचो में जीत हासिल किया है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं मुंबई के वानखेड़े का मौसम कैसा रहने वाला है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला खेला जाना है। वानखेड़े में वर्षा की कोई संभावना नहीं है। तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है।
MI vs SRH Head-to-Head Record : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 22 बार आईपीएल में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 12 मैच मुंबई की टीम ने जीते, जबकि 10 मैच हैदराबाद ने अपने नाम दर्ज़ किया । मुंबई का सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 246 रनो का रहा। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद का मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाइएस्ट टोटल 277 रन का रहा। पिछले पांच मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का हैदराबाद पर पलड़ा भारी रहा, जिसमें पांच में से तीन मैच मुंबई की टीम ने जीते, जबकि दो मैच हैदराबाद ने अपने नाम दर्ज़ किया ।