लखनऊ, संवाददाता : सोफिया अपने पिता मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के साथ सीएम को राखी बांधने पहुंची थी। वह अपनी मां के साथ जर्मनी में रहती है। सीएम ने उसके साथ काफी बातें कीं और कहा कि बेटा इंडिया आकर ही रहो।
नन्हीं सोफिया, मंगलवार सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधने के लिए सर्किट हाउस पहुंच गई। जैसे ही सोफिया ने अपने पर्स से निकालकर सीएम से राखी बंधवाने का आग्रह किया तो योगी आदित्यनाथ ने पहले तो सोफिया को अपने पास बैठाकर दुलार किया और फिर राखी बंधवाई। सीएम ने सोफिया को राखी बंधाने के बाद भेंट में चॉकलेट दी।
फिर शुरू हुआ सीएम का बेटी के साथ वार्तालाप। मुख्यमंत्री ने सोफिया का नाम, पिता व माता का नाम पूछा। जब उसका पता पूछा तो सोफिया ने जर्मनी बताया। सीएम योगी ने कहा कि जर्मनी अच्छा लगता है या भारत। सोफिया ने दोनों ही देशों की प्रशंसा की। फिर क्या था कि सीएम भी बेटी सोफिया को वापस भारत आने का निमंत्रण देना नहीं भूले।
उन्होंने सोफिया के साथ भारत के इतिहास पर चर्चा की। सीएम ने सोफिया से उसकी शिक्षा दीक्षा की भी जानकारी ली। बता दें कि सोफिया अपने पिता जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के साथ सीएम को राखी बांधने पहुंची थी। बेटी के संस्कारों को देखकर सीएम ने माता- पिता को भी बधाई दी।