नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : जसप्रीत बुमराह ने रविवार को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट विकेट लिया।
पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपने दूसरे विकेट के साथ यह बड़ा कारनामा किया। बुमराह ने बर्थडे ब्वॉय ट्रेविस हेड को 1 पर आउट करके अपने 200वें विकेट का जश्न मनाया। यह उपलब्धि उन्होंने अपने 44वां टेस्ट मैच में हासिल की। इस तह बुमराह ने पैट कमिंस और कगिसो रबाडा के खास क्लब में एंट्री की। इतना ही नहीं, बुमराह ने टे्ट क्रिकेट में वह काम कर दिखाया जो आज तक कोई भी बॉलर नहीं कर सका।
Jasprit Bumrah के 200वें विकेट का शिकार बने ट्रेविस हेड
दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने अपने 200वें टेस्ट विकेट कुल 8484 गेंद पर हासिल किया। इस तरह वह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी को पछाड़ा, जिन्होंने अपने टेस्ट में 200वां विकेट लेने के लिए 9896 गेंद डाली थी। कुल मिलाकर बुमराह 200 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बने और उनसे आगे वकार यूनिस, डेल स्टेन, और कगिसो रबाडा हैं।
200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंदें –
वकार यूनिस – 7725
डेल स्टेन – 7848
कगिसो रबाडा – 8154
जसप्रीत बुमराह – 8484*
मैल्कम मार्शल – 9234