नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क । Jasprit Bumrah MCG Record : मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट का पांचवें दिन का खेल खेला जा रहा है। पांचवें दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया और पांच विकेट पूरे किए।
मौजूदा सीरीज में बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस मैच में कुल मिलाकर 9 विकेट लिए। इस तरह सीरीज में तीसरी बार उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
ये टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13वां मौका रहा, जब बुमराह ने 5 विकेट हॉल लिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। इसके अलावा बुमराह ने WTC के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। WTC के इतिहास में 10 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले बुमराह पहले तेज गेंदबाज बने।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। मौजूदा समय में बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और उन्होंने शोएब अख्तर के 12 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बुमराह ने 13वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेकर यह खास उपलब्धि हासिल की। अब तक 44 टेस्ट मैच खेलते हुए बुमराह के नाम 203 विकेट हो गए हैं, जबकि अख्तर ने अपने करियर 46 मैचों में 178 विकेट झटक लिए थे।