लखनऊ, संवाददाता : जय दाता दानी चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ ने समाजसेवी सर्वोत्तम मिश्रा रायबरेली को सम्मानित किया। सर्वोत्तम मिश्रा के उत्कृष्ट विचार व समाज सेवा जैसे एम्स में पीजीआई लखनऊ में मरीजों की सेवा करना व उनके साथ अपना श्रम देना जैसे कार्य अब तक हजारों मरीजों के साथ श्रमदान किया।
समाज के कमजोर गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा दिलाना उनकी शिक्षा में बढ़-कर कर हिस्सा लेना अपना सहयोग देना व जरूरतमंदों को उनकी जरूरत का सहयोग करना व उनके साथ मिलकर सामाजिक सहभागिता व सहयोग की भावना से कार्य करते हैं ऐसे समाजसेवी को जय दाता दानी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष माननीय श्री उपेंद्र नारायण पांडे, महेश मिश्रा, शैलेश पाल, आर के सिंह, जेपी त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा आदि लोग ने उपस्थित रहकर सम्मान ज्ञापित किया।
