कानपुर, संवाददाता : मानसून आने के बाद सुस्त पड़ी हवाएं फिर से सक्रिय हो गई है। इसका नजारा रविवार को ही देखने को मिला, जब शहर झमाझम बारिश से तरबतर हो गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 जून की देर शाम से लेकर तीन जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चलेगा।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार से ही मौसम में परिवर्तन दिखने लगेगा, सुबह के समय भी शहर के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।